Header Ads Widget

DEKH BHAI DEKH

Ticker

5/recent/ticker-posts

आसानी से ट्रेडिंग करके कमाये रोज 1000 से 2000 रूपए कैसे ? तो आईये जानते हैं


 

लोग जानते हैं कि आज के समय में महंगाई कितनी ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में लोगों का एक काम करने से घर का खर्च नहीं चलता। और दूसरा काम करने के लिए लोगों के पास टाइम नहीं है ऐसे में लोग ऐसा साइड बिजनेस करना चाहते हैं जिसकी सहायता से वह कम समय में अच्छे खासे पैसे कमा सके। इसके अलावा बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो कम समय में अमीर भी बनना चाहते हैं। आज की हमारी यह पोस्ट उन लोगों के लिए है जो कम समय में अमीर बनना चाहते हैं या फिर साइड बिजनेस करना चाहते हैं। सबसे बेहतर आप्शन है trading करके पैसे कमाना

Trading kya hai ( ट्रेडिंग क्या है ? )

आपने कभी न कभी शेयर मार्केट का नाम तो सुना ही होगा जहां पर लोग कुछ समय के लिए या लंबे समय के लिए किसी भी शेयर में पैसे इन्वेस्ट करते हैं। और शेयर खरीदते हैं और बेचते हैं इस तरीके से पैसे कमाते हैं।

ट्रेडिंग भी शेयर मार्केट का ही रूप होता है जहां पर लोग एक निश्चित समय के लिए या बहुत ही कम समय के लिए शेयर की राशि कम होने पर उसे खरीदते हैं और जैसे ही उसका मूल्य अधिक होता है उसे बेच देते हैं।

आज के समय में अधिकांश व्यक्ति आसान तरीकों से पैसे कमा कर जल्द से जल्द अमीर बनना चाहता है। ऐसे में यदि कोई व्यक्ति trading करना सीख जाए तो उसे एक दुनिया में अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता।

Trading करके पैसे कमाना कोई बड़ी बात नहीं है। ट्रेडिंग पूरा दिमागी खेल होता है। यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप इस दिमागी खेल को किस तरीके से खेलते हैं।



Trading करके ऐसे पैसे कमाएं

बात करें कि आप ट्रेडिंग करके पैसे कैसे कमा सकते हैं। तो ट्रेडिंग करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले के पास ट्रेडिंग करने के लिए एक trading account होना आवश्यक है। पहले तो trading account खोलने के लिए आपको stock broker का सहारा लेने पड़ता था। लेकिन आज के समय में बहुत सारे ऐसे ऐप आ चुके हैं। जहां पर आप trading करके पैसा कमा सकते हैं। और अपना अकाउंट भी खुद अपने में खोल सकते हैं।

Trading वाले ऐप


पहले के समय में लोग जब इंटरनेट के बारे मे इतना नही जानते थे। तब वह trading करके या शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए stock broker का सहारा लेते थे। लेकिन आज के समय में लोग मोबाइल चलाना और इंटरनेट का इस्तेमाल करना सीख गए हैं। इसलिए उन्हें ट्रेडिंग करके पैसे कमाने के लिए किसी और की जरूरत नहीं वह खुद अपने मोबाइल की सहायता से ट्रेड करके पैसे कमा सकते हैं। आप भी मोबाइल की सहायता से ट्रेड करके पैसा कमाना चाहते हैं तो आप इन 4 एप्स का सहारा ले सकते हैं! यहां पर मैं आपको लिस्ट दे रही हूं वह बेस्ट ट्रेडिंग करके पैसे कमाने वाले ऐप है।

  • upstox

  • Grow app

  • Angel One By Angel Broking

  • Zerodha Trading App



ट्रेडिंग करके पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक ट्रेडिंग अकाउंट की जरूरत पड़ेगी ।इसके लिए आप इनमें से किसी भी ऐप का सहारा लेकर ट्रेडिंग अकाउंट खोल सकते हैं जो बिल्कुल फ्री है।

trading account खोलने के लिए आवाश्यक दस्तावेज

trading account खोलने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी तभी आप ट्रेडिंग अकाउंट खोल सकते हैं।

  • PAN card

  • Aadhar card( mobile number link ho)

  • voter id card

  • Bank account ( Bank passbook)

  • passport size photo

  • white plan paper with signature ( सफेद कागज पर आपके साइन )

  • 18 year +

trading app me account

  • अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको ऊपर दिए गए trading app list में से किसी भी ऐप को डाउनलोड करें।

  • अभी यहां पर आपको अपने मोबाइल नंबर से / e mail id से रजिस्ट्रेशन करना है।

  • डॉक्यूमेंट की फोटोस खींच ले और उसके बाद में जैसे जेसे आपसे document मांगते हैं। वैसे वैसे आपको document upload करने है।

  • सभी प्रकार के डॉक्यूमेंट अपलोड होने के बाद में आपके पास से कंफर्मेशन मैसेज आ जाता है। और आपका 24 से 48 घंटे में Demate Account खुल जाता है।

ट्रेडिंग करके पैसे कमाने से पहले जान ले ये कुछ बाते:–

जैसा की हमने ऊपर भी कहां है, ट्रेडिंग एक दिमाग का खेल होता है जहां पर आपको ट्रेडिंग करने के पैसे कमाने के लिए सबसे पहले शेयर मार्केट के बारे में जानकारी होना आवश्यक है। जिस भी कंपनी के आप शेयर खरीद रहे हैं। उस कंपनी के शेयर के मार्केट में वैल्यू क्या है। जब भी आप किसी भी शेयर के ऊपर निवेश कर रहे हैं निवेश करने से पहले यहां पर मैंने आप कुछ टिप्स बताए हैं उन टिप्स का जरूर ध्यान रखें।

(1) शेयर मार्केट के बारे मे जानकारी ले

यदि आप शेयर मार्केट के अंदर नए हैं और आपको शेयर मार्केट के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। तो कोई भी शेयर में निवेश करने से पहले आप थोड़ी जानकारी शेयर मार्केट के बारे मे अवश्य प्राप्त करे। किसी के भी कहने पर शेयर मार्केट मे सीधा निवेश न करे।

(2) कम दाम में अच्छे शेयर खरीदे ?

जैसा की हम सब लोग जानते ट्रेडिंग में शेयर के दाम ऊपर नीचे होते रहते हैं। इसलिए आपको हमेशा शेयर के बारे में अपडेट रहना चाहिए कि कौन से शहर के दाम कम हुए हैं और गिरे है। और आपको लगे कि इस शेयर की मार्केट वैल्यू वापस ऊपर जाएगी उसी शेयर पर पैसे लगाकर उसे खरीदना चाहिए।

(3) expert की राय ले ?

आप जिस भी कंपनी के शेयर खरीद रहे है। उसे खरीदने से पहले expert की राय अवश्य ले। आज के समय में आपको ट्रेडिंग के लिए राय देने वाले बहुत सारे एक्सपर्ट मिल जाते हैं। आप बहुत यूट्यूब चैनल का और टेलीग्राम चैनल का सहारा ले सकते हैं जहां पर आप बहुत सारे एक्सपर्ट फ्री के अंदर किसी भी शेयर को खरीदने या बेचने के बारे में राय देते हैं।

(4) बेचते समय लालच से दूर रहें ?

आप अपने शेयर को बेच रहे हैं ,बेचते समय ध्यान पूर्वक शेयर बेचे किसी की भी बातों में आकर अपने शेयर को ना बेचे। और शेयर को बेचते वक्त लालच से दूर है ,कई बार हमें हमारे शेयर की अच्छी कीमत मिल रही होती है। लेकिन हम लालच को जाते हैं और चक्कर में रह जाते हैं कि हमारे शेयर की मार्केट वैल्यू बुरा की जाएगी उसके कारण हमें कई बार बहुत ज्यादा घाटा उठाना पड़ता है।

(5) शुरुवात में निवेश राशि कम रखे ।

यदि आप शेयर मार्केट की दुनिया में नए हैं तो। शुरुआती तौर पर आपको शेयर मार्केट में निवेश करने वाली राशि कम रखनी चाहिए। शेयर मार्केटिंग जुए की तरह होता है जहां पर आप पैसे कमा भी सकते हैं तो वहीं दूसरी तरफ से पैसे हार भी सकते हैं। इसलिए जब तक आप को शेयर मार्केट का पूरा ज्ञान ना आ जाए तब तक जोखिम हो सके उतना कम से कम ले।

पैसे कैसे कमाएं

यदि आप ट्रेडिंग करके पैसे कमाना चाहते हैं तो मैंने यहां पर आपको कुछ जरूरी टिप्स बताए हैं उन टिप्स क जरूर ध्यान में रखें। आज के समय में ट्रेड मार्केट एक ऐसा स्थान है जहां पर आप रातों-रात लखपति बन सकते हैं। लेकिन साथ में ही यह एक ऐसा स्थान भी है जहां पर यह आपको रातों-रात कंगाल भी बना सकता है। यहां पर पूरा का पूरा काम रिस्क के ऊपर चलता है इसलिए जब तक आपको मार्केट के बारे में बिल्कुल भी जानकारी ना हो तब तक इसमें निवेश ना करें और बिना किसी एक्सपर्ट की राय के तो बिल्कुल भी निवेश ना करें। इसके साथ साथी आपको शेयर मार्केट से ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने हैं तो आपको हमेशा शेयर मार्केट में अपडेटेड रहना चाहिए। कि आप सही समय पर मौके का फायदा उठाकर चौकी पर छक्का मार सके और सही समय पर शेयर को खरीद कर अच्छी खासी कीमत पर बेचकर पैसे कमा सके।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ