धनतेरस पर अगर सोना खरीदने जा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें जैसे आभूषण के लिए 22 कैरेट गोल्ड उपयोग में लिया जाता है। लेकिन कुछ ज्वैलर 20 या 18 कैरेट का गोल्ड देते हैं। जिसकी कीमत कम होती है। ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रखें।
* हॉलमार्क ही खरीदें: हॉलमार्क वाला सोना ही खरीदें, क्योकि सोने की शुद्धता की गारंटी हॉलमार्क ही देता है। 24 कैरेट गोल्ड पर 999 और 22 कैरेट पर 916 हॉलमार्क अंकित होता है। अगर 22 कैरेट से कम सोना है तो उसकी दर अलग होती है। इसका अवश्य पता करें।
* बैंक से सिके खरीद रहे हैं तो: बैंक या डाकघर से सोने के सिक्के खरीद सकते हैं, लेकिन रिजर्व बैंक के नियमानुसार बैंक बेचे हुए सिके वापस नहीं ले सकते। हॉलमार्क का वर्ष के साथ बीआइएस (भारतीय मानक यूरो) का लोगो आदि अंकित होता है। सोना कहीं से भी ले रहे हैं, उसके वजन पर विशेष ध्यान रखें। शंका होने पर दोबारा वजन कराएं। सोने की खरीदारी में जल्दीबाजी न करें।
मेकिंग कॉस्ट परखें: एक ही गहने की कीमत दो दुकानों पर अलग हो सकती है। इसकी वजह उनकी मेकिंग कॉस्ट है। दरअसल, मेकिंग चार्ज को लेकर कोई गाइडलाइन नहीं होती है। इसलिए ज्वैलर्स 2 से 20त्न तक कीमत लेते हैं। इसमें ही वे छूट भी देते हैं इसलिए इसमें मोलभाव करना चाहिए।
0 टिप्पणियाँ
If you have any doubts, please let me know