वर्तमान समय को यदि इंटरनेट का समय कहा जाये तो उसमें कोई अतिश्योक्ति नही होगी, क्योंकि जिस तरह से आज विश्व के युवा इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे है, वहीं इंटरनेट की दुनिया में यूट्यूब, और ब्लाॅगिंग से पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन और अपने सपनों को हासिल करने का आसान तरीका है।
क्या आप भी ब्लाग बनाना चाहते है या फिर एक मुफ्त वेबसाइट बनाना चाहते है, जिसके माध्यम से आप पैसा कमाना शुरू कर सकेए तो आइये हम आपको इसके संबंध में जानकारी देते है:-
सबसे पहले हम आपको यह बता देना चाहते है, कि ऐसे बहुत तादाद में ब्लागर है, जिन्होनें पहले टाइम पास या पार्ट टाइम के रूप में ब्लाग लिखना शुरू किया था, जो आज इससे इतना कमाते है, कि उन्हें अब जीवन में कभी नौकरी करने की जरूरत नहीें होगी, क्योंकि ब्लाॅग से पैसा कमाने की कोई भी सीमा नही है। इससे आप लाखों रूपयों कमा सकते है।
मुफ्त ब्लाग वेबसाइट कैसे बनाये
वैसे फ्री ब्लाॅग और वेबसाइट के लिए इंटरनेट में ऐसे बहुत सारे प्लेटफार्म है, जिनके माध्यम से आप विश्वसनीय फ्री ब्लाॅग और प्रोफेशनल ब्लाॅग वेबसाइट बना सकते है।
पहले आप ब्लाॅग को समझे ये होता क्या है, जब आप गूगल पर कुछ भी सर्च करते है, तो आप देखते होंगे की उसके संबंध मंें बहुत सारे रिजल्ट्स आ जाते है, उनमें से कई लोगो के ब्लाग्स आते है, जिसे हम आप जैसे लोग इस ब्लाग के माध्यम से अपनी जानकारी ज्ञान को दूसरे के प्रश्नों के हल के रूप में ब्लाग और गूगल के प्लेटफार्म के माध्यम से निदान स्वरूप प्रस्तुत हो जाते है।
आप सोच रहें होगे कि वेबसाइट बनाने के लिए तो बहुत खर्च लगता है, और कम्प्यूटरी भाशा का ज्ञान भी आवश्यक होगा परंतु ऐसा नही है, बिना कोई पैसे दिये ही आप फ्री ब्लाग बना सकते है। यह एक वेबसाइट जैसा ही होता है, और वैसे ही काम करता है, इसके लिए आपको किसी भी प्रकार कम्प्यूटरी भाशा के ज्ञान की जानकारी होना आवश्यक नही है ।
ब्लाॅगर और वर्डप्रेसः फ्री ब्लाग व वेबसाइट हेतु सबसे अधिक प्रयुक्त प्लेटफार्म है, आज हम आपको इन दोनों प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर फ्री ब्लाग कैसे बनाते है, आइये समझे
* सर्वप्रथम आप www.blogger.com पर जाये।
* ब्लाग के लिए आपको एक जीमेल अकाउंट की आवश्यकता होगी, जिसका प्रयोग करके आप ब्लाग क्रीएट पर क्लिक करें
* अब आपको दो आॅप्शन दिखेंगें जिसमें गूगल प्लस प्रोफाइल और ब्लागर प्रोफाइल किसी एक को सिलेक्ट करे, जिसमें आप अपना प्रोफाइल सेट कर ले और क्रीएट ब्लाग पर क्लिक करे।
* आप अपने पंसद का नाम टाइटल लिख सकते है, फिर आप अपने अपने ब्लॉग की, थीम किसी तरह की रखना चाहते है उसे भी सिलेक्ट कर अपनी पंसद से चुन सकते है।
*क्रिएट ब्लाग पर क्लिक करते ही आपका ,ब्लाग बनकर तैयार हो ,जाएगा। अब आप अपने ब्लाग परपोस्ट लिख कर उसे पब्लिश कर सकते है और फिर उसे, गूगल एडसेन्स से जोड़कर पैसे कामना शरू कर सकते है।
0 टिप्पणियाँ
If you have any doubts, please let me know