Header Ads Widget

DEKH BHAI DEKH

Ticker

5/recent/ticker-posts

शिक्षक दिवस से जुडी कुछ रोचक जानकारियां Some interesting information related to Teacher's Day


 5 सितंबर को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है यह तो हमें ज्ञात है, परंतु इससे जुड़े कुछ ऐसे भी रोचक तथ्य हैं जो आप नहीं जानते। आईये जानें -


क्या आप जानते है, कि अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस का आयोजन 5 अक्टूबर को होता है। रोचक तथ्य यह है कि शिक्षक दिवस दुनिया भर में मनाया जाता है लेकिन सबने इसके लिए एक अलग दिन निर्धारित किया है। 


यूनेस्को ने 5 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस घोषित किया था। वर्श 1994 से ही इसे मनाया जा रहा है। इसकी शुरूआत करने का मकसदशिक्षकों के प्रति सहयोग को बढ़ावा देने और भविष्य की पीढ़ियों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए शिक्षकों के महत्व के प्रति जागरूकता लाने हेतु था।


भारत में डॉण् सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस दिन देश के द्वितीय राष्ट्रपति रहे राधाकृष्णन का जन्मदिवस होता सर्वपल्ली राधाकृष्णन को मरणोपरांत 1975 में अमेरिकी सरकार द्वारा टेम्‍पलटन पुरस्‍कार दिया गया है।


 चीन में 1931 में नेशनल सेंट्रल यूनिवर्सिटी में शिक्षक दिवस की शुरूआत की और  चीन सरकार ने 1932 में इसे स्वीकृति दी परंतु बाद में  27 अगस्त1939 में कन्फ्यूशियस के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस घोषित किया गया लेकिन 1951 में इस घोषणा को वापस ले लिया गया।


 चीन में 10 सितंबर 1985 में को शिक्षक दिवस घोषित किया गया। अब चीन के ज्यादातर लोग फिर से चाहते हैं कि कन्फ्यूशियस का जन्मदिवस ही शिक्षक दिवस हो।





रूस में 1965 से 1994 तक अक्टूबर महीने के पहले रविवार के दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता रहा पर वर्ष 1994 से विश्व शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर को ही मनाया जाने लगा।


अमेरिका में मई के पहले पूर्ण सप्ताह के मंगलवार को शिक्षक दिवस घोषित किया गया है और वहां सप्ताहभर इसके आयोजन होते हैं।


16 जनवरी को थाइलैंड में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाता है। यहां 21 नवंबरए 1956 को एक प्रस्ताव लाकर शिक्षक दिवस को स्वीकृति दी गई थी। पहला शिक्षक दिवस 1957 में मनाया गया था। इस दिन यहां स्कूलों में अवकाश रहता है।


ईरान में वहां के प्रोफेसर अयातुल्लाह मोर्तेजा मोतेहारी की हत्या के बाद उनकी याद में दो मई को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। मोतेहारी की दो मईए 1980 को हत्या कर दी गई थी।


तुर्की में 24 नवंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। वहां के पहले राष्ट्रपति कमाल अतातुर्क ने यह घोषणा की थी। मलेशिया में इसे 16 मई को मनाया जाता हैए वहां इस खास दिन को हरि गुरु कहते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ