कोरोना महामारी के इस दौर में काॅल करने के दौरान कोरोना कॉलर ट्यून सुनने के बाद अब लोगों में गुस्सा देखने को मिलता है, कई लोगों ने कोरोना कॉलर ट्यून को लेकर परेशान है, क्योंकि इमरजेंसी की स्थिति में कोरोना कॉलर ट्यून से काफी दिक्कत होती है। ऐसे में यह ज्ञात हुआ है, कि इसे तत्काल प्रभाव से आप कैसे बंद कर सकते है, वैसे यह सरकार के कोरोना जागरूकता अभियान में किसी भी प्रकार की बाधा पहुंचाने के मकसद से रिपोर्ट नही किया जा रहा है, और हमारे पाठक को सदैव कोरोना के प्रति जागरूक रहने हेतु निवेदन करते हुए इस रिपोर्ट का प्रसार किया जा रहा है,
आइये जाने कैसे कोरोना काॅलर ट्यून को बंद कर सकते है- एयरटेल यूजर अपने नंबर में कोरोना काॅलर ट्यून बंद करने के लिए, *646*224# डायल या फिर काॅल करते समय जब यह कोरोना ट्यून आपको सुनाई देए तुरंत * या 1 दबाये
-वोडाफोन यूजर अपने नंबर में कोरोना काॅलर ट्यून बंद करने के लिए, कोरोना कॉलर CANCT लिखकर 144 पर भेजे या फिर काॅल करते समय जब यह कोरोना ट्यून आपको सुनाई देए तुरंत * या 1 दबा
बीएसएनएल यूजर अपने नंबर में कोरोना काॅलर ट्यून बंद करने के लिए कोरोना कॉलर ट्यून UNSUB लिखकर 56700 या 56799 भेज दें
jio यूजर अपने नंबर में कोरोना काॅलर ट्यून बंद करने के लिए STOP लिखकर 155223 पर मैसेज भेजना होगा। एयरटेल यूजर्स की तरह कोरोना कॉलर ट्यून सुनाई देने पर * या 1 दबाकर भी इसे बंद किया जा सकता है।
इसकी पुष्टि हेतु एयरटेल नंबर पर हमारे द्वारा इसका उपयोग किया है, जो कि सफल रहा है।
0 टिप्पणियाँ
If you have any doubts, please let me know