ध्यान-योग करें
कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक थी। इससे उबरे रोगियों को थकान, कमजोरी, सांस फूलना, सीने में दर्द जैसी समस्याओं के साथ ही मानसिक परेशानियों से भी जूझना पड़ा है। जीवनशैली में बदलाव से पोस्ट कोविड तनाव, अनिद्रा, बेचैनी से बचा जा सकता है। मानसिक स्वास्थ संभालें लंबे लॉकडाउन के कारण सामान्य लोगों में भी कई तरह की परेशानियां सामने आ रही हैं।
<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-5049615312586936"
crossorigin="anonymous"></script>
थकान, बीपी ओर एंजायटी है तो खूब पानी पीएं, खासकर नींबू और नारियल पानी। मेडिटेशन और योग से मानसिक स्वास्थ्य रिकवर होगा। फेफड़े हो जाते हैं रिकवर कोरोना से आपके फेफड़े कितना प्रभावित हुए, यह सीटी स्कोर से पता चलता है। स्कोर ज्यादा था तो सांस फूलना, खांसी, कमजोरी, घबराहट हो सकती है। खानपान और ब्रीदिंग एसरसाइज से ३-६ माह में फेफड़े रिकवर हो जाएंगे।
<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-5049615312586936"
crossorigin="anonymous"></script>
पाचन की परेशानी पोस्ट कोविड में कज और डायरिया की समस्याएं सामने आ रही हैं। अपने फूड इनटेक, साल्ट इनटेक का ध्यान रखें। हैल्दी डाइट, सलाद, दालें और फल अपने आहार में शामिल करें। कम मसालेदार भोजन लें।
<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-5049615312586936"
crossorigin="anonymous"></script>
बाल टूटने की समस्या पोस्ट कोविड स्ट्रेस और एंजायटी के कारण यह समस्या सामने आ रही है। त्वचा रोग विशेषज्ञ की सलाह पर मल्टी विटामिन्स लें। नियमित योग और ध्यान करें, बालों के सेल्स ठीक होने लगेंगे।
<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-5049615312586936"
crossorigin="anonymous"></script>
पैर-जोड़ों में दर्द है तो कोरोना के बाद यदि पैरों और जोड़ों में दर्द है तो स्ट्रेचिंग एसरसाइज करें। विटामिन-डी का स्तर भी चैक करवाएं। डॉटर को दिखाएं, कैल्शियम की कमी से भी ऐसा हो सकता है।
<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-5049615312586936"
crossorigin="anonymous"></script>
वेंटिलेटर या ऑसीजन सपोर्ट पर रहे मरीज कुछ बातों का ध्यान रखें
<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-5049615312586936"
crossorigin="anonymous"></script>
कुछ दिन गार्डनिंग से बचें जिन मरीजों को काफी स्टेरॉइड दिया गया, उन्हें गार्डनिंग से बचना चाहिए। गार्डन में खाद की वजह से फंगस के संपर्क में आने का खतरा बढ़ जाता है। ३-६ महीने तक गार्डनिंग से रहें दूर। कोरोना वैसीन के अलावा डॉटर की सलाह से निमोनिया, इफ्लुएंजा का टीका भी लगवाएं। किसी को इन्फेशन या फीवर है तो ३-४ महीने तक ऐसे लोगों के संपर्क में न आएं। डरें नहीं, तीन से छह महीने में ठीक होने लगती हैं पोस्ट कोविड समस्याएं। जो लोग आईसीयू या ऑसीजन सपोर्ट पर रहे हैं, वे दो-तीन माह हैवी वर्कआउट करने से बचें।
<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-5049615312586936"
crossorigin="anonymous"></script>
रनिंग,वॉकिंग, खेल आदि अच्छे व्यायाम हैं। डाइट में लाएं बदलाव डायबिटीज या हाइपरटेंशन की समस्या है तो बीपी और डायबिटीज नियंत्रित रखें। डॉटर की सलाह पर सलाद, फल, दालें, सजी, दूध-दही जरूर लें। ज्यूस की बजाय फल लें, इससे फाइबर मिलेगा।
<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-5049615312586936"
crossorigin="anonymous"></script>
इन्हें बिल्कुल न छोड़ें कार्डियक डिजीज है तो लड थिनर न छोड़ें। अस्थमा रोगी इनहेलर नियमित लेते रहें। दवाएं तब तक न बंद करें, जब तक डॉटर मना न करे। मास्क लगाएं, भीड़ से बचें।
0 टिप्पणियाँ
If you have any doubts, please let me know