Header Ads Widget

DEKH BHAI DEKH

Ticker

5/recent/ticker-posts

भ्रम

 बारिश के पानी से सिर में जूएं पड़ती हैं?


        अक्सर सुनते हैं कि बारिश के पानी से नहाने से सिर में जूएं पड़ जाती हैं। असल में यह एक भ्रम है। जोधपुर के डॉ. स्पूर्णानंद मेडिकल कॉलेज में चर्म रोग विभाग के हेड व प्रोफेसर डॉ. दिलीप कछवाहा के अनुसार बारिश के पानी में धूल, मिट्टी व प्रदूषण के कण मौजूद होते हैं। ऐसे में इस मौसम में भीगने से सिर की त्वचा में नमी का स्तर बढ़ता है और फंगस पैदा होने लगती है। जहां तक बालों में जूएं पडऩे की है तो उसका मुख्य कारण झील या झरने के पानी में नहाना हो सकता है। हो सकता है कि जहां से पानी आ रहा है, वहां पहले कोई उसमें नहाया हो। 

 

रहे सावधान :  जितना हो सके बालों को सूखा रखें और भीगने के बाद घर में सादा पानी से नहा लें। डैन्ड्रफ, फंगस का कारण बन सकता है, इसका समय रहते इलाज जरूर ले

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ