Header Ads Widget

DEKH BHAI DEKH

Ticker

5/recent/ticker-posts

लोगो को सर्दी अधिक क्यों लगती है


सर्दियों में जिस दिन हवा नहीं चल  रही हो, उस दिन आप राहत महसूस करते हैं। वहीं अगर तेज हवा चल रही हो
तो सर्दी असहनीय लगती है। कभी आपने सोचा है कि हवा के कारण सर्दी अधिक क्यो  लगती है? 
हवा चलने पर हमें अधिक सर्दी लगने का कारण यह है कि शरीर से विशेषकर खुले भागों से शांत मौसम के मुकाबले अधिक गर्मी निकल जाती है। हमारे चेहरे और शरीर के अन्य अंगों के पास की हवा हमारे शरीर की गर्मी से धीरेधीरे गर्म हो जाती है। फिर चेहरे और शरीर पर लिपटा गर्म हवा का यह कवच शरीर से निकलने वाली गर्मी को रोकता है। यदि हमारे आस-पास हवा स्थिर है, तो शरीर के पास की गर्म हवा की परत ठंडी व भारी हवा के जरिए बहुत मंद गति से ऊपर की ओर विस्थापित होती है। जब हवा चलती है, तो वह शरीर के पास की गर्म हवा को एकदम से परे हटा देती है और ठंडी हवा शरीर को स्पर्श करने लगती है। हवा की गति जितनी तेज होगी, उसकी उतनी ही अधिक मात्रा शरीर को स्पर्श करती हुई निकलेगी। इससे हमारे शरीर से प्रति मिनट ताप खोने की मात्रा भी उतनी ही अधिक होगी। इससे शरीर को तेज ठंड महसूस होती है। तेज हवा के चलने से अधिक ठंड लगने का एक कारण और भी है। हमारी चमड़ी से वाष्प के रूप में नमी निकलती रहती है। इसके वाष्पीकरण के लिए ताप चाहिए। यह ताप हमारे शरीर के समीप की गर्म हवा की परत से मिलता है। यदि हवा स्थिर हो तो वाष्पीकरण की गति मंद होती है। वह इसलिए कि चमड़ी के पास की हवा वाष्प बनकर जल्दी ही उड़ जाती है, लेकिन अगर हवा तेज चल रही है और हमारी चमड़ी को स्पर्श करती हुई गुजरती है, तो वाष्पीकरण की गति अपनी प्रचंडता बनाए रखती है। तब इसके लिए अधिक ताप खर्च होता है, जो हमारे शरीर से ही लिया जाता है। इसलिए भी चलती हवा में हम स्थिर हवा के मुकाबले अधिक सर्दी महसूस करते है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ