Header Ads Widget

DEKH BHAI DEKH

Ticker

5/recent/ticker-posts

भारत में वैक्सीन की दो ही डोज को कारगर मन जा रहा है, फिलहाल बूस्टर डोज के लिए कोई गाइडलाइन जारी नहीं हुयी है



देश में अभी टीके की दो डोज ही पर्याप्त, इन्हीं से बनेगी एंटीबॉडी

 गाइडलाइन जारी नहीं हुई वर्ल्ड हैल्थ ऑर्गनाइजेशन (Žल्यूएचओ), 

सीडीसी-अटलांटा, भारत सरकार व आईसीएमआर की ओर से कोरोना 

की बूस्टर डोज यानी तीसरी डोज के लिए कोई गाइडलाइन जारी 

नहीं की गई है। हैल्थ एसपर्ट के मुताबिक कोरोना से बचाव के लिए 

फिलहाल वैसीन की दो डोज ही एंटीबॉडी बनाने के लिए पर्याप्त है।

अभी लग रहे ये तीन टीके भारत में अभी कोवैसीन, कोविशील्ड और 

स्पूतनिक की दो डोज लगाई जा रही हैं। कोवैसीन की पहली डोज 

लगने के एक माह बाद दूसरी, कोविशील्ड की तीन माह बाद और 

स्पूतनिक की २१ दिन बाद दूसरी डोज लगाई जा रही है। अभी यह 

18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं। वहां भी 

विचार हो रहा है विदेशों में टीकाकरण प्रक्रिया बहुत पहले शुरू हो 

गई थी और वहां पर्याप्त मात्रा में टीके उपलŽध हैं। ऐसे में वहां के 

विशेषज्ञ जरूरत के अनुसार तीसरी डोज लगाने पर विचार कर रहे 

हैंलेकिन भारत में अभी पहली और दूसरी डोज की ही आपूर्ति में 

समय लग रहा है। इस वजह से भी तीसरी डोज यानी बूस्टर डोज 

लगाने का निर्णय नहीं लिया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ