Header Ads Widget

DEKH BHAI DEKH

Ticker

5/recent/ticker-posts

भारतीय सेना में जाना चाहते हैं तो करनी होगी खास तैयारी

 


अगर आपको सेना में जाने का जुनू है मिलिट्री से जुडऩे का जज्बा 

है देश सेवा करना आपका मकसद है तो खुद को आर्मी के अनुसार 

पूरी तरह से तैयार करना होगा। बिना तैयारी के आप कभी अपना 

यह सपना पूरा नहीं कर सकेंगे। खुद को भारतीय सेना की वर्दी में 

देखने के लिए आपको खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से 

तैयार करना होगा। अपने आप में कड़ा अनुशासन लाना होगा मदद 

की भावना लानी होगी और देश और देशवासियों की रक्षा के लिए 

मर मिटने का जज्बा पैदा करना होगा। खास गुण हैं जरूरी सेना में 

भर्ती होने के लिए कई गुणों की आवश्यकता होती है लेकिन उनमें 

सबसे ज्यादा महवपूर्ण गुण है मानसिक और शारीरिक क्षमता। सेना 

में किसी भी कार्रवाई को पूरा करने के लिए मानसिक और शारीरिक 

रूप से पूरी तरह तैयार होना बहुत जरूरी माना जाता है।


फिजिकल टेस्ट है अहम 

पुशअस चिनअस तथा दौड़भाग एक फौजी  के जीवन का बड़ा 

हिस्सा  होते हैं। इसीलिए भर्ती में आए हुए  उ्मीदवारों से यह 

अपेक्षा की जाती है कि वे सेना के बनाए गए  मापदंडों पर खरा 

उतरें और उन्हें विकसित करें। इसलिए स्टूडेंट्स  लिखित परीक्षा के 

साथ साथ फिजिकल टेस्ट की भी अच्छी तरह से तैयारी करें ताकि 

उनका चयन हो सके। आर्मी केफिजिकल टेस्ट को हल्के में बिल्कुल 

न लें। 

 सेना की अलाइड सर्विसेस में बनाएं कॅरियर अगर उ्मीदवार 

एनडीए या सीडीएस में पास नहीं हो पाते तब भी भारतीय सेना में 

जाने के बहुत से अवसर मिलते हैं जैसे टेिनकल ग्रेजुएट स्कीम 

इंजीनियर्स के लिए है। इसके साथसाथ शॉर्ट सर्विस कमीशन से भी 

सेना में जाया जा सकता है। 

इसके अलावा जज भी भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे सकते हैं। 

एनसीसी के सी सर्टिफिकेट धारक बिना लिखित परीक्षा के एसएसबी 

इंटरव्यू के जरिए फौज में अपना कॅरियर बना सकते हैं। महिलाओं 

के लिए भी हैं अवसर महिला जवानों की भर्ती कोर ऑफ मिलिट्री 

पुलिस में शुरू हो चुकी है। इसी के साथ अब महिलाओं के पास भी 

सुनहरे अवसर हैं जिससे वे भारतीय सेना में लेडी ऑफिसर बनकर 

ऊंचे पायदान तक जा सकती हैं। नेशनल डिफेंस एकेडमी में भी 

आने वाले समय में महिलाओं की भर्ती हो सकती है। भारतीय फौज 

भी महिलाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढऩे का 

प्रयास कर रही है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ