ओलिंपिक हाल में ही समाप्त हुआ है, जिसमे भारत ने १ स्वर्ण के साथ कुल ७ पदक जीतकर ४८वे स्थान पर रहा। स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाडी जिस देश का प्रतिनिधित्व करता है, उसको मैडल देते समय उस राष्ट्र का राष्ट्रीयगान ओलंपिक्स में बजाय जाता है, जो उस खिलाडी के साथ उसके राष्ट्र के लिए एक गौरव का पल होता है, मगर क्या आप जानते है, इस ओलिंपिक में २० स्वर्ण जीतने के बाद भी उस देश के राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रगान नहीं बजाया गया। आखिर ऐसा क्यों हुआ और वो कौन सा देश है?
0 टिप्पणियाँ
If you have any doubts, please let me know