ऐसे शुरू कर सकते अपना व्यवसाय
अगर आप बारहवीं पास हैं तो...
दसवीं-बाहरवीं पास या सिर्फ साक्षर हैं तो भी आपके पास रोजगार विकल्पों की कोई कमी नहीं। आप बहुत-कुछ ऐसा कर सकती हैं जो आपको आगे बढऩे का हौसला भी देगा।
हैंड मेड सामान : आजकल यह सामान बहुत पसंद किया जा रहा है। योग्यता: कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान, शुरुआती आय छह महीने के बाद से आप 10 हजार तक कमा सकती हैं। इसको प्रचारित करने के लिए आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकती हैं।
योगा ट्रेनर : होम योग का चलन बढ़ा है।अपने शहर के प्राकृतिक चिकित्सालय या सेंटर में इसका सर्टिफिकेट कोर्स करें। इग्नू भी इस कोर्स को करवाता है। इसके लिए योग्यता बारहवीं उत्तीर्ण होना है। www.ignou.ac.in पर संपर्क करें।
योग्यता : सर्टिफिकेट इन योग शुरुआत एक घंटे के सेशन के पांच सौ रुपए तक शुरुआत में मिल जाते हैं।
मेकअप आर्टिस्ट : यह एक ऐसी कला है जिसके लिए अभ्यास की जरूरत है। पॉलीटेनीक डिप्लोमा इन मेकअप आर्ट करवाता है। इसके लिए बारहवीं की जरूरत होती है, आप किसी अच्छे सैलून पर जाकर या इंटरनेट से भी मेकअप सीख सकती हैं।
योग्यता: कुछ नहीं, शुरुआत में हजार रुपए तक एक मेकअप में मिल जाते हैं।
बेकिंग बिजनेस : केक एंड कुकीज बनाने में पारंगत हैं तो बेकिंग बिजनेस से आप जुड़ सकती हैं। अगर अपनी स्किल बढ़ानी है तो ऑनलाइन बहुत से वर्कशॉप होते हैं इसमें हिस्सा लें।
योग्यता: कुछ नहीं, शुरुआत के लिए अपने पास के बेकरी से बात करें। अपने सर्कल में भी केक और कुकीज के फोटो साझा करें। अगर बड़े शहर में रहती हैं तो वीगन केक बनाएं। यह नया फील्ड है इसे लोग पसंद कर रहे हैं।
बोनसाई एसपर्ट : पौधों से अगर आपको बहुत प्रेम है तो बोनसाई एसपर्ट बन सकती हैं। फेसबुक पर बहुत-से ग्रुप हैं आप इनसे जुड़े। इसमें आय की शुरूआत प्रति दिन पांच सौ रुपए से होती है। कई बड़े संस्थानों में इसके एसपर्ट को भी 10-15 हजार रुपए प्रति माह पर जॉब मिलती है।
अगर आप ग्रेजुएशन कर चुके है तो :
ऑनलाइन ट्यूशन : अगर आप ग्रेजुएट हैं तो ऑनलाइन ट्यूशन लें। बहुत से ऐप हैं, जो आपको यह करने में मदद करेंगे। इसमें 5-6 हजार रुपए हर माह कमा सकती हैं। कोडिंग व एनिमेशन : अगर कंप्यूटर में रुचि है तो कोडिंग, एनिमेशन मे खुद को र्एक्सप्लोर कर सकती हैं। इसमें भी शुरुआती स्तर पर आप पांच से दस हजार रुपए महीना कमा सकती हैं।
डिजाइनिंग : घर की सजावट को लेकर आपकी सोच रचनात्मक है तो अपना बुटीक शुरू करें। इंटीरियर जाइनिंग के प्रोजेक्ट भी ले सकती हैं। पॉलीटेक्निक कॉलेज में यह कोर्स उपलब्ध है। फ्रीलांस प्रोजेट पर काम कर सकती हैं।
ऑनलाइन टेली मार्केटिंग का काम भी आप घर बैठे कर सकती हैं। कोई कोर्स करने की जरूरत नहीं।
प्रोफेशनल हैं तो... प्रोफेशनल डिग्री लेने के बाद भी आप घर से बाहर नहीं निकल पाती हैं तो घर में बैठकर वे इस तरह के काम कर सकती हैं।
सॉफ्ट स्किल ट्रेनर, मोटिवेशनल स्पीकर : इस क्षेत्र में बहुत संभावनाएं हैं। पर्सनेलिटी डवलपमेंट का कोर्स कर इस फील्ड में नाम कमा सकते हैं। शुरुआती स्तर पर एक सेशन के हजार रुपए तक मिलते हैं।
कंसल्टेंट : जिस विषय में आप पारंगत हैं, उसके कंसल्टेंट बनें। इस क्षेत्र में संभावनाएं बहुत हैं। शुरुआत में पांच हजार प्रति सलाह के लिए ले सकते हैं। इसमें आपको ध्यान रखना होता है कि आपकी क्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए।
स्टोरी टेलिंग : आप विषय की बढिय़ा जानकार हैं, तो लॉग राइटिंग या आवाज अच्छी है तो स्टोरी टेलिंग का काम शुरू कर सकते हैं। इसमें भी अच्छी कमाई है। लॉकडाउन के बाद से इस फील्ड में काफी तेजी आई है। सोशल मीडिया और कई एप्स भी हैं जिससे जुड़ सकते हैं।
आर्ट यूरेटर : अगर बीएफए या एमएफए किया हुआ है तो आप आर्ट यूरेटर भी बन सकती हैं। अपने शहर के आर्ट सेंटर पर जाएं और बातचीत करें। एग्जीबिशन में आर्ट यूरेटर के क्षेत्र में कई तरह की संभावनाएं हैं।
0 टिप्पणियाँ
If you have any doubts, please let me know