रक्षाबंधन में राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
बहन-भाई के बीच प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन त्योहार है। जो प्रचाीन काल से मनाया जा रहा है। इसमें बहन भाई को तिलक लगाकर, रक्षा सूत्र बांध उसके दीर्घायु की कामना करती है, और भाई जीवन के हर सुख-दुख में साथ देने व हर विपदा से रक्षा करने का वचन देता है, और स्नेह स्वरूप बहन को उपहार भी देता है। इस पर्व को हिन्दी पंचांग के श्रावण मास की पूर्णिमा में अर्थात सावन मास के अंतिम दिन को मनाया जाता है। इस वर्ष रक्षाबंधन रविवार 22 अगस्त को है I
ज्योर्तिविदों के मुताबिक रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त एवं मंत्र
इस रक्षाबंधन में भद्रा का कोई प्रभाव नही रहेगा, साथ ही चन्द्रमा मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में सुबह 8.35 को प्रवेश करेगा।
रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त पूर्णिमा 21 अगस्त 2021 की शाम 07 बजे से पूर्णिमा समापन 22 अगस्त 2021 की शाम 05 बजकर 31 मिनट तक
शुभमुहूर्त प्रातः 6 बजकर 15 मिनट से संध्या 5 बजकर 31 मिनट तक रक्षा बंधन के लिए
शुभ मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 42 मिनट से ,संध्या 4 बजकर 18 मिनट तक,
रक्षा बंधन की समयावधि 11 घंटे 16 मिनट मंत्र
रक्षासूत्र को बांधते वक्त इस मंत्र का जाप करें-
येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबलः |
तेन त्वां मनुबध्नामि, रक्षंमाचल माचल ||
मंत्र के शाब्दिक अर्थ में बहन रक्षासूत्र बांधते वक्त कहती है कि जिस रक्षा सूत्र से महान शक्तिशाली राजा बलि को बांधा गया था उसी सूत्र से मैं तुम्हें बांधती हूं। हे रक्षे ;राखीद्ध तुम अडिग रहना। अपने रक्षा के संकल्प से कभी भी विचलित मत होना। इसी कामना के साथ बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है।
इस लेख में दी जानकारी विभिन्न माध्यमों के द्वारा संग्रहित कर ली गई है, अपने विवेक पर अपनी जवाबदेही, जिम्मेदारी पर इस जानकारी को उपयोग में लें ।
0 टिप्पणियाँ
If you have any doubts, please let me know