हल्दी में एंटीसेप्टिक, एंटी-बैक्टीरियल और एंटीवायरस गुण होते हैं।
खांसी में - हल्दी की गांठो को चूसने से खांसी में राहत मिलती है। हल्दी को भूनकर आधा चम्मच शहद या देसी घी के साथ लेने से सूखी खांसी में आराम मिलता है।
जुकाम में- जुकाम में हल्दी पाउडर या हल्दी की गांठ को तवे पर गर्मकर धुएं का सूंघे। सिरदर्द, चक्कर में - सिरदर्द या चक्कर की समस्या होती है, तो इसका लेप माथे पर लगाएं।
मोच, सूजन में - मोच या सूजन हो पर हल्दी को चूना और शहद में मिलाकर लगाने से आराम मिलता है।
हिचकी आने पर - हिचकी आने की स्थिति में हल्दी और कालीमिर्च के धुएं को सूंघने से लाभ होता है।
त्वचा के लिए - एक चम्मच कच्ची हल्दी और एक चम्मच आंवले के रस को पानी के साथ लेने से स्किन डिजीज में आराम मिलता है। हल्दी, मंजिष्ठा, गेरू, मुल्तानी मिटटी गुलाब जल, एलोवेरा एवं कच्चे दूध को मिलाकर लेप चेहरे पर लगाने से त्वचा में निखार आता है।
वैसे तो कई सौदर्य, औषध उत्पादों में हल्दी का प्रयोग देखने में मिलता ही है, यह औषध रूप में अचूक प्रयोग के लिए जानी जाती है, और इसका प्रयोग सौदर्यता के लिए भी किया जाता है।
0 टिप्पणियाँ
If you have any doubts, please let me know